यूपी के बिजनौर में बड़ा सड़क हादसा, रोडवेज बस और टैंकर की टक्कर में बाइक सवार शिक्षक की मौत, दर्जन भर लोग घायल
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर में शनिवार शाम हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि कम से कम 12 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर में शनिवार शाम हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि कम से कम 12 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि शनिवार शाम धामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दमयंती अस्पताल के पास तेज गति से आ रहे बाइक सवार शिक्षक को बचाने के प्रयास में एथेनॉल से भरा टैंकर सामने से आ रही रोडवेज की बस से टकरा गया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: बिजनौर में यूपी रोडवेज की दो बसों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, जानें क्या हुआ आगे
मार्छाल के मुताबिक, इस हादसे में बाइक सवार शिक्षक सौरभ मलिक (38) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार कम से कम 12 यात्री घायल हो गए।
एएसपी ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: यूपी के संभल में दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस और टैंकर की भीषण टक्कर में सात लोगों की मौत, कई जख्मी
मार्छाल के अनुसार, टैंकर चालक कुलवीर ने शराब पी रखी थी। उन्होंने बताया कि कुलवीर को शराब पीकर और तेजी से एवं लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
मार्छाल के मुताबिक, बस मुरादाबाद से देहरादून जा रही थी, जबकि टैंकर अंबाला से एथेनॉल लेकर छत्तीसगढ़ की तरफ रवाना हुआ था।