Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 को, राहुल गांधी ने बुलाया इन-इन दलों के बड़े नेताओं को
कांग्रेस ने श्रीनगर में 30 जनवरी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन समारोह में शामिल होने के लिए तृणमूल कांग्रेस, जनता दल (यूनाइटेड), समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और तेलुगू देशम पार्टी समेत समान विचारधारा वाले 21 राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है।
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने श्रीनगर में 30 जनवरी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन समारोह में शामिल होने के लिए तृणमूल कांग्रेस, जनता दल (यूनाइटेड), समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और तेलुगू देशम पार्टी समेत समान विचारधारा वाले 21 राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है।
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन दलों के प्रमुखों को 10 जनवरी को लिखे पत्र में कहा कि उनकी उपस्थिति से यात्रा के सत्य, करुणा और अहिंसा रूपी संदेश को मजबूती मिलेगी।
खरगे ने शिवसेना, द्रमुक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा को भी आमंत्रित किया है। उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला एवं उमर अब्दुल्ला, राष्ट्रीय जनता दल के लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के साथ ही पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, कुछ अन्य क्षेत्रीय दलों और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को भी न्यौता दिया है।
यह भी पढ़ें |
Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में दिखा राहुल गांधी का अनोखा अंदाज, देखें वीडियो
भाजपा विरोधी दलों में आम आदमी पार्टी (आप) ऐसी प्रमुख पार्टी है जिसे कांग्रेस ने अपने इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया है।
खरगे ने कहा, ‘‘मैं आप लोगों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करता हूं कि श्रीनगर में 30 जनवरी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन समारोह में शामिल हों। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी की स्मृति को समर्पित है जिन्होंने घृणा और हिंसा की विचारधारा के खिलाफ अपने अथक संघर्ष में इसी दिन अपना जीवन खोया था।’’
खरगे ने कहा, ‘‘इस समारोह में हम घृणा और हिंसा से लड़ने, सत्य, करुणा और अहिंसा का संदेश प्रसारित करने तथा स्वतंत्रता, समता, बंधुत्व और सबके लिए न्याय रूपी संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने का संकल्प लेंगे।’’
यह भी पढ़ें |
Bharat Jodo Yatra: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर राहुल गांधी ने कहा- ये पदयात्रा भय और नफरत के खिलाफ है
उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारा देश संकट का सामना कर रहा है, लोगों के मुद्दों से व्यवस्थित ढंग से ध्यान भटकाया जा रहा है तो यह यात्रा एक ताकतवर आवाज के रूप में सामने आई है। मैं आशा करता हूं कि आप लोग उपस्थित होंगे और इस संदेश को मजबूती देंगे।’’
खरगे ने दावा किया कि जब देश आर्थिक, सामाजिक, और राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है तथा विपक्ष की आवाज को संसद और मीडिया में दबाया जा रहा है तो उस समय यात्रा लोगों को जोड़ रही है।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी और अब पंजाब पहुंची है। पंजाब के बाद यात्रा हिमाचल प्रदेश और फिर जम्मू-कश्मीर जाएगी। इस यात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा।