UP: बरेली में 19 वर्षीय युवती संग आधा दर्जन बदमाशों ने किया गैंगरेप, दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक 19 साल की लड़की के साथ 6 बदमाशों द्वारा गैंगरेप किया गया। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के 6 आरोपियों में से दो को अरेस्ट कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बरेली: उत्तर प्रदेश में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बरेली जिले में एक 19 वर्षीय लड़की के साथ आधा दर्जन बदमाशों द्वारा गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। सामूहिक दुष्कर्म के इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार एक आरोपी के पैर पर पुलिस की गोली लगी है। पुलिस मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
थाना इज्जतनगर पर पंजीकृत दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है, के सम्बन्ध में #SSPBareilly की बाईट। @Uppolice pic.twitter.com/zzPMOIkw8U
यह भी पढ़ें | Crime in UP: नौकरी के बहाने नोएडा में युवती से गैंगरेप, स्क्रैप माफिया समेत पांच पर FIR दर्ज, तीन गिरफ्तार
— Bareilly Police (@bareillypolice) June 6, 2021
गैंगरेप की यह घटना थाना इज्जतनगर क्षेत्र में 31 मई को हुई। जानकारी के मुताबिक युवती अपने दो दोस्तों के साथ कहीं जा रही थी, तभी आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस पूछताछ में लड़की ने बताया कि लोक लाज की डर से उसने घटना के तत्काल बाद किसी को भी घटना की जानकारी नहीं दी। लेकिन बाद में जब उसकी परेशानी बढ़ने लगी तो उसने घर वालों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद युवती ने 6 युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पुलिस ने लड़की की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में 22 वर्षीय आरोपी विशाल के पैरों में गली लगी है। अन्य आरोपी अनुज पटेल को दूसरी जगह से गिरफ्तार किया गया है। मामले में अभी भी चार आरोपी फरार हैं, पुलिस की कई टीमें इनकी तलाश में जुटी हुई हैं।
पुलिस का कहना है कि लड़की की शिकायत के आधार पर बाकी फरार आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है। युवती का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है।