UP Election: चुनावी रंजिश में शाहजहांपुर में सपा नेता की गोली मारकर हत्या, एक घायल, गांव में तनाव के बीच पुलिस फोर्स तैनात

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हैं। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तिलहर विधानसभा क्षेत्र में सपा के बूथ एजेंट की गोली मारकर हत्या
तिलहर विधानसभा क्षेत्र में सपा के बूथ एजेंट की गोली मारकर हत्या


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बड़े अपराध की एंट्री का गंभीर मामला सामने आया है। चुनावी रंजिश को लेकर शाहजहांपुर के तिलहर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति फायरिंग में घायल हो गया हैं। घायल को इलाज के लिये मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक थाना निगोही के विक्रमपुर चकेरा गांव में में सपा के बूथ एजेंट सुधीर सिंह यादव को मंगलवार सुबह उस समय गोली मारी गई, जब वह शौच के लिये जा रहे थे। बताया जाता है कि दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा सुधीर यादव पर फायरिंग व पथराव किया गया। जिसमें सुधीर की गोली लगने से मौत हो गई जबकि गांव का ही एक अन्य व्यक्ति वीरेंद्र सिंह यादव घायल हो गया। वीरेंद्र को इलाज के लिये राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि चुनावी रंजिश को लेकर सपा के बूथ एजेंट की गोली मारी गई। फर्जी वोट डालने को लेकर सुधीर का एक विपक्षी पार्टी के एजेंट से विवाद हुआ था, जिसको लेकर सुधीर को मंगलवार सुबह गोली मारी गई।

पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से तहरीर मिलने पर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी। पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और साक्ष्य जुटाये गये हैं। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण हैं लेकिन मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 










संबंधित समाचार