बाराबंकी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने महिला सुरक्षा व नजूल भूमि विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान, पूर्व सांसद अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ व राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा रहे मौजूद

डीएन संवाददाता

यूपी के बाराबंकी में भोजपुरी वेब सीरीज के मुहूर्त के अवसर पर अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ के साथ बीजेपी के कई बड़े नेता व राज्य मंत्री मौजूद रहे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अपनी बात रखी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ पूर्व सांसद अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ व राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ पूर्व सांसद अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ व राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा


बाराबंकी: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रामनगर के बेंदौरा में भोजपुरी फिल्म पंचायत के आंगन के शुभ मुहूर्त पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ जो कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे व राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के साथ वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक समेत अन्य कलाकार मौजूद रहे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि  महिलाओं के अपराध पर हमारी सरकार पूरी तरीके से सख्त है। और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर के संकल्पित है। अगर कहीं भी कोई घटना होती है तो हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री और सरकार के द्वारा अपराध करने वालों को दंड दिया जाता है। हमारी सरकार महिलाओं के प्रति अपराध को लेकर किसी प्रकार की नरमी नहीं बरतती सभी के साथ सख्ती से पेश आती है। 

नजूल भूमि विवाद पर जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से सवाल किया गया था उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव पारित किया जा रहा है। उन्होंने कहा नजूल भूमि प्रस्ताव विधानसभा से पारित हुआ था उसके बाद विधान परिषद के सदस्य और हम सब ने मिलकर विचार किया कि अभी इस विषय पर और अधिक व्यापक विचार विमर्श करने की आवश्यकता है।

विधान परिषद से प्रस्ताव सेलेक्ट कमेटी को गया है। सेलेक्ट कमेटी के सुझाव पर सरकार आगे कदम उठाएगी सरकार सबको साथ लेकर चलेगी और प्रदेश की जनता के हित को सरकार प्राथमिकता देगी। 

लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और महिला अपराध पर भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार चाहे अपराध हो या महिलाओं के प्रति अपराध हो उनको लेकर के लगातार सख्त है। फिर कोई भी घटना होती है तो उसे पर सख्त कार्रवाई की जाती है।

दोषियों को सजा दी जाती है और कोई भी दोषी बच नहीं सकता। सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है। और गुंडो बदमाशों अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही है। 

पंचायत के आंगन वेब सीरीज को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर वेब सीरीज का शुभारंभ हुआ है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारी पार्टी और हमारी सरकारें भी काम कर रही हैं। निश्चित रूप से हम सभी उस अभियान में सफल होंगे।










संबंधित समाचार