Crime in UP: यूपी में 6 माह बाद कब्र से निकाली जाएगी प्रापर्टी डीलर की लाश, जानिये बागपत का ये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत में प्रॉपर्टी डीलर की लाश को मौत के करीब छह महीने बाद कब्र से निकाले जाने का फैसला लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़े आखिर क्या है पूरा मामला

कब्र से निकलेगा शव, होगा अपराध का पर्दाफाश (फाइल फोटो)
कब्र से निकलेगा शव, होगा अपराध का पर्दाफाश (फाइल फोटो)


बागपत: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत में मौत के करीब छह महीने बाद एक प्रॉपर्टी डीलर की लाश को कब्र से निकालने का फैसला लिया गया है। मृतक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने अपनी सौतेली मां पर प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पहले इस मामले में हत्या की आशंका नहीं जतायी गई थी, जिस कारण प्रॉपर्टी डीलर के शव को पोस्टमार्टम कराए बिना ही बड़ौत ले जाकर सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। लेकिन अब मामले में नया एंगल आने से पोस्टमार्टम कराया जायेगा। 

जानकारी के मुताबिक यह मामला बागपत जिले में स्थित नई बस्ती बड़ौत का है। यहां शहजाद नामक प्रॉपर्टी डीलर की मौत पिछले साल सितंबर में हुई थी। लेकिन उसकी मौत से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप अब सामने आया है, जिसके बाद शहजाद के बेटे ने अपनी सौतेली मां पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। 

शहजाद के बेटे शादाब ने बताया कि करीब 14 साल पहले उनके पिता के संबंध परवीन नाम की एक अन्य महिला के साथ हो गया था, जिसके बाद परवीन को वह घर ले आए थे। इस कारण घर में अक्सर उसकी मां और परवीन के बीच झगड़ा हुआ करता था, जिसके चलते उनकी मां शमीना (पहली पत्नी) को पिता शहजाद ने तलाक दे दिया था।

शादाब का कहना है कि उसके पिता अपनी दूसरी बीवी परवीन के साथ खुब्बीपुर निवाड़ा गांव जाकर रहने लगे थे। शादाब ने बताया कि अपने गांव जाने पर परवीन के संबंध सलमान नाम के एक युवक से हो गए। शादाब का आरोप है कि ‘उसके पिता शहजाद ने जब इसका विरोध किया तो उसकी मां ने अपने प्रेमी सलमान के साथ मिलकर तीन सितंबर 2021 को उसके पिता की हत्या कर दी।’ 

शहजाद की मौत से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप सामने आने और शादाब की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतक का पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया गया। 










संबंधित समाचार