आजमगढ़: प्रियंका रघुवंशी डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE, लड़कियों को दिया खास संदेश
पिछले दिनों जौनपुर में हुए मिस यूपी क्वीन, ग्रैंड फिनाले-2018 प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहीं सोनभद्र की प्रियंका रघुवंशी एक शो रूम के 1 वर्ष पूरे होने पर आजमगढ़ पहुंची। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें प्रियंका रघुवंशी से जुड़ी और भी कई बातें..
आजमगढ़: मिस यूपी क्वीन, ग्रैंड फिनाले-2018 प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहीं सोनभद्र की प्रियंका रघुवंशी एक शो रूम के 1 वर्ष पूरे होने पर आजमगढ़ पहुंची। रघुवंशी ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत मेंं हर लड़की से बेहिचक होकर अपने अंदर छुपे टैलेंट को बाहर निकालने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर लड़की वह सब कुछ प्राप्त कर सकती है, जो वह अपनी लाइफ में हासिल करना चाहती है।
यह भी पढ़ें: आजमगढ़: पुरानी रंजिश के कारण ताबड़तोड़ फायरिंग, दो घायल, क्षेत्र में हड़कंप
प्रियंका रघुवंशी टिप्सी टोप्सी पर एक शो रूम के 1 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आजमगढ़ पहुंची। इस दौरान नारी शक्ति संस्थान की पूनम तिवारी के द्वारा उनका स्वागत किया गया। प्रियंका ने कहा कि पहले वह आजमगढ़ आने को लेकर थोड़ा भयभीत थी लेकिन यहां आकर उसे सुखद अनुभव हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Azamgarh: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के सपा नेता, की गिरफ्तारी की मांग
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़ में पौधारोपड़ कर मना डाइनामाइट न्यूज़ के हिंदी न्यूज़ पोर्टल का जश्न
डाइनामाइट न्यूज से बात करती हुई प्रियंका ने कहा कि यहां के लोग बहुत सच्चे और ईमानदार है, यहां आकर काफी अच्छा महसूस कर रही हूं।