Ayushman Bharat Scheme: दिल्ली को कब मिलेगी आयुष्मान भारत योजना की सौगात, जानिये इसके फायदे और नया अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में लौटी भाजपा ने जनता को मुफ्त इलाज देने के लिये आयुष्मान भारत योजना लागू करने की घोषणा की है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये दिल्ली में कब लागू होगी ये योजना

दिल्ली को मिलेगी आयुष्मान भारत योजना की सौगात
दिल्ली को मिलेगी आयुष्मान भारत योजना की सौगात


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की भाजपा सरकार ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी के बाद दिल्लीवासियों के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरु करने का ऐलान किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 18 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और पांच परिवारों को एबी-पीएमजेएवाई कार्ड दिए जाएंगे, जिससे वे इस योजना के लाभार्थी बन जाएंगे।

इसके साथ ही दिल्ली स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने वाला 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा। पश्चिम बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य रहेगा जिसने इस योजना को नहीं अपनाया है। 

बता दें कि पिछली आप सरकार ने अपनी खुद की योजना तैयार की थी और एबी-पीएमजेएवाई को लागू करने से इनकार कर दिया था।

दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने घोषणा पत्र में आयुष्मान भारत योजना लागू करने का वादा किया था, जिसमें परिवारों को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ देने की घोषणा की गई। देश भर में यह योजना साल 2018 से लागू है लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसे इस योजना को लागू नहीं किया।

यह भी पढ़ें | Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान भारत योजना के लिए इस राज्य सरकार ने बढ़ाई वार्षिक आय सीमा, पढ़ें पूरी डिटेल

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को 10 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज मिलेगा। केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार, दोनों 5-5 लाख रुपये का योगदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार जल्द ही इस योजना को लागू करने के लिए केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी जिसके बाद दिल्ली निवासियों को इस योजना का फायदा मिलने लगेगा। 

जानकारी के अनुसार पहले चरण में दिल्ली सरकार की ओर से छह लाख लोगों को लाभार्थी बनाया जा रहा है। इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही दिल्ली में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान इनमें से कुछ लोगों को ई कार्ड जारी किए जाएगें। साथ ही दिल्ली के लोगों को आयुष्मान भारत का हिस्सा बनने के लिए ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल एप पर पंजीयन करना होगा जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से संचालित है।

आयुष्मान भारत योजना के फायदे

यह भी पढ़ें | संत कबीर नगर: आयुष्मान भारत योजना में 37 करोड़ भुगतान मामले में जाँच कमेटी गठित

आयुष्मान भारत योजना कम इनकम वाले परिवारों के लिए लाइफ लाइन का काम करती है। यह अस्पताल में भर्ती होने पर प्रति परिवार सालाना 5 लाख रुपये तक का कैशलेस कवरेज प्रदान करती है। इस योजना के तहत लाभार्थी हार्ट बाईपास, कैंसर का इला और पुरानी बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं। यह स्कीम अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्चों को कवर करता है।

देश में इन लोगों को मिल रहा फायदा

AB-PMJAY भारत की आबादी के आर्थिक रूप से कमजोर निचले 40 प्रतिशत हिस्से में शामिल 12.37 करोड़ परिवारों के लगभग 55 करोड़ लाभार्थियों को अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करता है।

29 अक्टूबर, 2024 को, केंद्र सरकार ने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार लाभ प्रदान करने के लिए AB-PMJAY का विस्तार किया था।










संबंधित समाचार