अयोध्या: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, इलाके में हड़कंप

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक बड़ा हादसा होने से हड़कंप मच गया है। जहां ट्रेन से कटकर युवक का मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत
ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत


अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या ट्रेन की चपेट में आने से एक बड़ा हादसा हो गया है। ट्रेन से कटकर यहां एक युवक की मौके पर मौत हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़  संवाददाता के मुताबिक घटना जनपद के गोसाईगंज कोतवाली इलाके की है। एसआई राजेश यादव ने बताया कि रविवार की देर रात्रि स्टेशन मास्टर ने सूचना दिया कि अंकारीपुर व गेल्हापुर के बीच मे एक युवक की कटा हुआ शव पड़ा है।

यह भी पढ़ें | Train Accident In UP: जौनपुर में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, युवती गंभीर रूप से घायल

मृत युवक की पहचान जनपद अम्बेडकरनगर में भटपुरवा थाना अहिरौली के निवासी 38 वर्षिय  पप्पूराम के रूप में हुई है। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें | चंदौली: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, शव के उपर से गुजरती रही ट्रेन

तलाशी के दौरान युवक के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ जिसपर किसी का कॉल आ रहा था। बातचीत करने पर जानकारी मिली कि कॉल मृतक की बहन का था। 










संबंधित समाचार