Ayodhya: अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मेले में मची भगदड़, कई श्रद्धालु बेहोश, 5 गंभीर
रामनगरी अयोध्या की ऐतिहासिक चौदह कोसी परिक्रमा में भगदड़ मचने से कई श्रद्धालुओं की सांस फूलने और उसके बाद उनके बेहोश होने की खबर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अयोध्या: रामनगरी अयोध्या की ऐतिहासिक चौदह कोसी परिक्रमा मंगलवार रात को शुरू हो गई। परिक्रमा के दौरान बीती रात लगभग 1.30 बजे हनुमान गुफा नुक्कड़ पर श्रद्धालुओं के भीषण भीड़ के दबाव के बीच परिक्रमा मार्ग पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। भीषण भीड़ के दबाव के कारण भगदड़ मची और कुछ श्रद्धालुओं की सांसें फूल गई और वे बेहोश हो गये। कुछ घायल बताये जा रहे हैं, जिनमें से 5 गंभीर हैं। हालांकि परिक्रमा आज बुधवार को भी पूरे प्रवाह में आगे बढ़ रही है।
जानकारी के मुताबिक हनुमान गुफा पर मची भगदड़ के कारण 5 महिलाएं गंभीर हो गई। इनमें से एक को इलाज के लिये लखनऊ रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Hyderabad: भगवान राम के लिए स्वर्ण पादुकाएं लेकर हैदराबाद का एक श्रद्धालु अयोध्या की पदयात्रा पर निकला
कुछ घायलों को राजकीय श्री राम अस्पताल अयोध्या (Government Shri Ram Hospital Ayodhya) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको घर भेज दिया गया एवं गंभीर रूप से घायल 5 महिलाओं को जिला चिकित्सालय भेजा गया जिसमें एक की हालत गंभीर होने के नाते लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
सूचना के बाद पुलिस को तत्काल सक्रिय किया गया और एंबुलेंस की मदद से बेहोश श्रद्धालुओं को चिकित्सालय पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि सांस लेने में दिक्कत और घबराहट की वजह से बुजुर्ग श्रद्धालुओं को कुछ दिक्कत हुई थी, लेकिन जल्दी ही पूरी तरह स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Ayodhya: राम मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी, प्रशासन ने किया व्यापक बंदोबस्त