Sports: वीज़ा न मिलने के कारण अवनि का सपना टूटा, लेने वाली थी डब्ल्यूएसपीएस विश्व कप में हिस्सा
पैरालंपिक चैम्पियन राइफल निशानेबाज अवनि लेखारा की फ्रांस में होने वाले चेटौरौक्स 2022 डब्ल्यूएसपीएस विश्व कप में हिस्सा लेने की उम्मीद तब टूट गई जब भारतीय पैरा निशानेबाजी दल का वीजा मंजूर नहीं हुआ। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: पैरालंपिक चैम्पियन राइफल निशानेबाज अवनि लेखारा की फ्रांस में होने वाले चेटौरौक्स 2022 डब्ल्यूएसपीएस विश्व कप में हिस्सा लेने की उम्मीद तब टूट गई जब भारतीय पैरा निशानेबाजी दल का वीजा मंजूर नहीं हुआ।
लेखरा ने शनिवार को अपने एस्कॉर्ट और कोच के लिए वीजा सुनिश्चित करने के लिए खेल अधिकारियों से मदद मांगी, क्योंकि उन्हें फ्रांस में 4 जून से शुरू होने वाले विश्व कप में भाग लेना था।
उन्होंने ट्वीट किया, “मैं दुखी हूं, फ्रांस जाने में सक्षम नहीं हूं क्योंकि मेरी एस्कॉर्ट श्वेता जेवरिया और मेरे कोच राकेश मनपत का वीजा जारी नहीं किया गया है। सात जून का मैच मेरे लिये महत्वपूर्ण है। क्या कोई मदद कर सकता है?”
यह भी पढ़ें |
BCCI का बड़ा ऐलान: दिल्ली में प्रदूषण के बावजूद भी होगा IND VS Bangladesh T20 मैच
भारतीय खेल प्राधिकरण ने लेखरा के जवाब में ट्वीट किया, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि फ्रांस जाने वाले भारतीय पैरा शूटिंग दल के किसी वीजा को मंजूरी नहीं दी गई है। सभी वीजा सुरक्षित करने के लिए युवा मामले और खेल मंत्रालय तथा विदेश मंत्रालय द्वारा सभी प्रयास किए गए लेकिन दुर्भाग्य से इस बार प्रयास साकार नहीं हुए।”
दो पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रचने वाली 20 वर्षीय राइफल शूटर को 2021 में प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। लेखरा टोक्यो 2021 में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में शीर्ष सम्मान जीतकर पैरालंपिक स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला बन गयी थीं। इसके अलावा उन्होंने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन एसएच1 इवेंट में कांस्य पदक भी जीता था।(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
दिमागी रूप से मृत व्यक्ति के अंगदान से कई लोगों को मिली नयी जिंदगी