असम के मुख्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की।
शर्मा ने प्रधानमंत्री को कामाख्या गलियारा परियोजना की आधारशिला रखने, जोरहाट में बीर लाचित बोड़फुकन की भव्य प्रतिमा राष्ट्र को समर्पित करने और दो मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन और आधारशिला रखने के लिए असम आने का निमंत्रण भी दिया।
यह भी पढ़ें |
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।’’
शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मुझे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का सौभाग्य मिला। उनके निरंतर मार्गदर्शन और नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया और जन-समर्थक कार्यक्रमों के बारे में उन्हें जानकारी दी।’’
यह भी पढ़ें |
असम के मुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई बात
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को असम आने और कामाख्या गलियारा परियोजना की आधारशिला रखने, जोरहाट में बीर लाचित की भव्य प्रतिमा समर्पित करने, तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने और शिवसागर मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने का निमंत्रण देना उनके लिए खुशी की बात है।
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, मैंने 2024 में असम व्यापार सम्मेलन के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन लिया। हमारा उद्देश्य इसे निजी निवेश आकर्षित करने और हमारी आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए एक मंच के रूप में स्थापित करना है।’’