अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर किया ये दावा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को झूठे आरोपों में जेल में रखा गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को झूठे आरोपों में जेल में रखा गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया है ताकि उन्हें जमानत नहीं मिले।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितता से जुड़े धनशोधन के मामले में बृहस्पतिवार को सिसोदिया को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
जानिये अरविंद केजरीवाल क्यों बोले, मनीष सिसोदिया को लंबे समय तक हिरासत में रखने की है योजना
उन्होंने बताया कि तिहाड़ जेल में दूसरे दौर की पूछताछ के बाद 51 वर्षीय सिसोदिया को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मनीष को पहले सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने गिरफ्तार किया। सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला, छापे में कोई पैसा नहीं मिला। कल जमानत पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ईडी ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मकसद है - मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज नये फर्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी।’’
एजेंसी ने आरोप लगाया है कि सिसोदिया सवालों का ‘गोलमोल’ जवाब दे रहे थे और जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
अरविंद केजरीवाल बोले- कर चुकाने वाले कारोबारी भी हो सकते गिरफ्तार, पढ़िये उनका पूरा बयान
सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इस नीति को अब रद्द किया जा चुका है।
ईडी ने सिसोदिया से पहले दौर की पूछताछ सात मार्च को की थी।