नौकरी दिलाने के नाम पर सांसदों, विधायकों के रिश्तेदारों को ठगने वाला गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीयकृत बैंकों में नौकरी दिलाने के नाम पर सांसदों एवं विधायकों के रिश्तेदारों और दोस्तों को ठगने के आरोप में कॉलेज के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


नई दिल्ली: राष्ट्रीयकृत बैंकों में नौकरी दिलाने के नाम पर सांसदों एवं विधायकों के रिश्तेदारों और दोस्तों को ठगने के आरोप में कॉलेज के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए छात्र की पहचान उत्तर प्रदेश के उन्नाव के रहने वाले आशु बाजपेयी (24) के रूप में की गयी है। आशु बीए तृतीय वर्ष का छात्र है।

अब तक, गुजरात, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और बिहार में इसी तरह की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि देशभर में कुल 16 अन्य शिकायतें भी उससे जुड़ी हुई है।

जांच के दौरान यह बात सामने आई कि कोई खास तौर पर सांसदों और विधायकों के रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचित लोगों को निशाना बना रहा था जो नौकरी की तलाश में थे।

पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के कानपुर और उन्नाव जिलों में लगातार सक्रिय था और काम कर रहा था।

 










संबंधित समाचार