Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अफसरों की चेतावनी, जानिये इस बार ये नया मामला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली मेट्रो ट्रेन के अंदर नाचते हुए ‘कांवड़ियों’ के एक समूह का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद रेल अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो


नयी दिल्ली: दिल्ली मेट्रो ट्रेन के अंदर नाचते हुए ‘कांवड़ियों’ के एक समूह का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद रेल अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है।

इस संक्षिप्त वीडियो में पारंपरिक भगवा वस्त्र पहने कांवड़ियों को भगवान शिव से संबंधित एक भक्ति गीत की धुनों पर नाचते हुए देखा जा सकता है।

पिछले कुछ महीनों में दिल्ली मेट्रो या इसके परिसरों के अंदर बनाई गई वीडियो के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद विवाद खड़े हुए हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बुधवार को एक बयान में कहा, “हम अपने यात्रियों से मेट्रो ट्रेन में यात्रा करते समय अनुशासन और शिष्टता बनाए रखने का अनुरोध करते हैं।”

डीएमआरसी ने बयान में कहा, “सभी यात्रियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके व्यवहार से साथी यात्रियों को कोई असुविधा न हो। इस तरह की गतिविधि का पता लगाने के लिए डीएमआरसी के उड़नदस्ते नियमित रूप से मेट्रो ट्रेन में यात्रा करते हैं।”










संबंधित समाचार