Apps Banned: भारत सरकार का एक और बड़ा कदम, 43 मोबाइल Chinese Apps पर लगाया बैन, यहां देखें पूरी लिस्ट

डीएन ब्यूरो

भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 43 चीनी मोबाइल ऐप्स पर पाबंदी लगा दी है। सरकार ने इन ऐप्स को भारत की रक्षा, सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा बताया और इन्हें प्रतिबंध कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखें इन एप्स की पूरी लिस्ट

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः चीन से सीमा पर तनाव के बीच सरकार ने 43 और मोबाइल ऐप पर रोक लगा दी है, जिनमें से अधिकतर चाइनीज हैं। सरकार की इस कार्रवाई को डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक भी कहा जा रहा है। इन्हें (सभी 43 ऐप को) देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया है।

यह भी पढ़ें | Chinese App ban in India: भारत में बैन हुए ये चीनी एप्स, यहां देखें सूची

आईटी ऐक्ट की धारा 69ए के तहत यह कार्रवाई 
आईटी ऐक्ट की धारा 69ए के तहत यह कार्रवाई की गई है। सरकार की ओर से बताया गया है कि यह कार्रवाई इनपुट मिलने के बाद की गई है कि ये ऐप्स भारत की संप्रभुता, अखंडता, रक्षा, सुरक्षा और कानून व्यवस्था के खिलाफ गतिविधियों में लिप्त हैं।

यह भी पढ़ें | Firecrackers in Delhi: दिल्ली में पटाखे जलाने को लेकर सरकार ने जारी किया ये आदेश

एप्स की लिस्ट
सरकार ने जिन ऐप्स पर बैन लगाया है उनमें अली सप्लायर्स मोबाइल ऐप, अलीबाबा वर्कबेंच, अली एक्सप्रेस, अलीपे कैशियर, लालामूव इंडिया, ड्राइव विद लालामूव इंडिया, स्नैक वीडियो, कैमकार्ड-बिजनेस कार्ड रीडर, कैम कार्ड- बीसीआर वेस्टर्न, सौउल, चाइनजी सोशल, डेट इन एशिया, वी डेट, फ्री डेटिंग ऐप, एडोर ऐप, ट्रूली चाइनीज, ट्रूली एशियन, चाइना लव, डेट माय एज, एशियन डेट, फ्लर्ट विश, गायज ओनली डेटिंग, टूबिट, वी वर्क चाइना, फर्स्ट लव लाइव, रीला, कैशियर वॉलेट, मैंगो टीवी, एमजीटीवी, वी टीवी, वीटीवी लाइट, लकी लाइव, टाओबाओ लाइव, डिंग टॉक, आईडेंटिटी वी, आईसोलैंड 2, बॉक्स स्टार, हैपी फिश, जेलीपॉप मैच, मंचकिन मैच, कॉनक्विस्टा ऑनलाइन शामिल हैं।










संबंधित समाचार