बॉलीवुड महानायक का 75 वां जन्मदिन आज, पीएम मोदी समेत कई ने दी शुभकामनाएं

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आज 75वां जन्मदिन है। इस मौके पर पूरा देश उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अमिताभ बच्‍चन के जन्‍मदिन पर उन्‍हें शुभकामनाएं दी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आज 75वां जन्मदिन है। इस मौके पर पूरा देश उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अमिताभ बच्‍चन के जन्‍मदिन पर उन्‍हें शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें: कोलकाता के मंदिर में अमिताभ की पूजा, फैंस ने लगाई उनकी प्रतिमा

पीएम मोदी ने भी बिग बी को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, जन्मदिन मुबारक हो अमिताभ बच्चन। भारत को उनकी सिनेमाई प्रतिभा और कई सामाजिक कायो’ में योगदान पर गर्व है। मैं उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अमिताभ को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-‘आला सिने हस्ती तथा समाज व राष्ट्र निर्माण के अभियानों के प्रबल पक्षधर अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनायें’।

यह भी पढ़ें: जल्द ही पापा बनने वाले हैं अमिताभ बच्‍चन,जानिए कौन है उनका बेटा

बता दें कि बॉलीवुड के 'शहंशाह' कहे जाने वाले अमिताभ बच्‍चन का जन्‍म 11 अक्‍टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हुआ था। फिल्म आनंद, जंजीर, अभिमान, दीवार, शहंशाह, शोले, जैसी फिल्में उनके करियर की हिट फिल्मों में शामिल हैं।अमिताभ को चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने 15 फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते हैं।










संबंधित समाचार