अमित शाह ने एनडीडीबी बोर्ड के सदस्यों के साथ की बैठक, डेयरी क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा

डीएन ब्यूरो

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को यहां एनडीडीडी के बोर्ड सदस्यों के साथ बैठक कर डेयरी क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फ़ाइल)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फ़ाइल)


नई दिल्ली: सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को यहां एनडीडीडी के बोर्ड सदस्यों के साथ बैठक कर डेयरी क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) को एक निगमित निकाय के रूप में गठित किया गया है और संसद के एक अधिनियम द्वारा राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें | मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, अमित शाह ने ली कोर समिति की बैठक, जानिये ये अपडेट

एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में एनडीडीबी के निदेशक मंडल के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने भविष्य की रूपरेखा और डेयरी क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

आनंद स्थित एनडीडीबी के चेयरमैन मीनेश सी शाह हैं। एनडीडीबी के प्रयासों के मूल में सहकारी रणनीतियां और सिद्धांत हैं।

यह भी पढ़ें | पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता ने उपराज्यपाल से की मीरवाइज फारूक की नजरबंदी खत्म करने की अपील

भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक है और वित्तवर्ष 2021-22 में उत्पादन पांच प्रतिशत बढ़कर 22.10 करोड़ टन हो गया था।










संबंधित समाचार