वाराणसी: युवा उद्घोष रैली से अमित शाह और सीएम योगी ने किया 2019 के चुनावों का शंखनाद

डीएन संवाददाता

प्रधानमंत्री के सांसदीय क्षेत्र वाराणसी में युवा उद्घोष कार्यक्रम के साथ ही 2019 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर दिया है।

रैली में मौजूद अमित शाह, योगी आदित्यनाथ अन्य
रैली में मौजूद अमित शाह, योगी आदित्यनाथ अन्य


वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के खेल मैदान में आयोजित युवा उद्घोष रैली में मुख्य अतिथि के रूप में आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार मिलकर देश-प्रदेश को आगे ले जाने का काम कर रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बनारस हिंदुस्तान की आत्मा है और यूपी को खुशहाल,समृद्ध और सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए हम युवाओं का आह्वान करते हैं।

भाजपा की इस उद्घोष रैली को 2019 के चुनावों के शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है। इस रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोदी और योगी सरकार द्वारा किया जा रहे कार्यों को भी गिनाया और युवाओं से देश के विकास से भी जुड़ने की भी अपील की। 

रैली को संबोधित करते भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी एक विचारधारा, एक आंदोलन और नए भारत के निर्माण का संकल्प है। आज़ादी से पहले स्वामी विवेकानन्द ने और आज़ादी के बाद नरेंद्र मोदी जी ने देश का गौरव पूरी दुनिया मे बढाया है। उन्होंने कहा कि जब कोई युवा बीजेपी से जुड़ता है तो वह दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी से जुड़ता है। उन्होंने कहा कि एक ही पार्टी ऐसी है, जो बूथ कार्यकर्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष और चाय बेचने वाले को पीएम बनाती है। हम बनारस का भौतिक विकास भी करेंगे। 

देश को जाति और परिवार में बांटने वालों के जबाव

इस रैली में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हम युवाओं तक बिना किसी भेदभाव के उन तक विकास पहुंचाने का काम करेंगे। युवाओं की ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में यदि लगे तो देश को जाति और परिवार में बांटने वाले लोगों को जवाब मिल जाएगा।










संबंधित समाचार