Amethi News: अमेठी में सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन, शाह के इस्तीफे की मांग

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के अमेठी में शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री का बाबा साहेब को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन


अमेठी: देश के गृह मंत्री अमित शाह का संसद में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर सियासी घमासान जारी है। कांग्रेस, सपा समेत तमाम विपक्षी दल इसे लेकर बीजेपी को दलित विरोधी बताते हुए निशाना साध रहे हैं। 

अमेठी में सपा कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के अमेठी में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश के गृह मंत्री पर बाबा साहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए अमेठी तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी 

यह भी पढ़ें | फर्जी के फूड इंस्पेक्टर लोगों की चालाकी के आगे ढेर

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने "बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान" जैसे नारे लगाए और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। इस मौके पर पुलिस बल की तैनाती के बीच सपाइयों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया।

अमेठी SDM को सौंपा ज्ञापन 

प्रदर्शन के बाद सपा नेताओं ने अमेठी SDM को ज्ञापन सौंपा, जिसमें गृह मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई गई और उनके इस्तीफे की मांग की गई। 

यह भी पढ़ें | अमेठी में मानवता शर्मसार, माता-पिता फूल सी बच्ची को फेंककर फरार

'बाबा साहेब का अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त'

सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि बाबा साहब का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा और समाजवादी पार्टी हमेशा संविधान और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी।

देश के तमाम हिस्सों में हो रहा है विरोध 

बता दें कि गृह मंत्री के बाबा साहेब को लेकर दिए बयान को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध हो रहा है। खासतौर से उत्तर प्रदेश में यह मुद्दा जोरों-शोरों से उठाया जा रहा है। इतना ही नहीं, इसे लेकर कई जगह देश के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला भी फूंका गया और तस्वीर भी जलाई गई। 










संबंधित समाचार