Crime in UP: पहले आवाज देकर खुलवाई खिड़की, फिर बाद में जो हुआ...; मामला जान कांप जाएगी रूह

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में एक ऐसी वारदात हुई, जिसके बाद पूरा प्रदेश सहम गया है। किस वजह से प्रदेश वासी सहमें हुए है जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट

मौके पर पहुंची पुलिस टीम
मौके पर पहुंची पुलिस टीम


प्रयागराज: शनिवार तड़के एयरफोर्स के सिविल इंजीनियर एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने सुबह करीब 3 बजे उनके बंगले के बाहर से आवाज दी। जैसे ही मिश्रा ने खिड़की खोली, तभी हमलावर ने सीधे सीने में गोली दाग दी और मौके से फरार हो गया।

गोली की आवाज सुनकर दौड़े लोग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग तुरंत दौड़े और गंभीर रूप से घायल मिश्रा को आर्मी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को दिए बयान में मिश्रा की पत्नी और बेटे ने बताया कि हमलावर ने जानबूझकर आवाज देकर उन्हें बाहर बुलाया है। उसके बाद फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़ें | UP News: यूपी पुलिस की महिला दारोगा के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में नया मोड़

हत्या की वजह रंजिश या साजिश?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश हो सकती है, हालांकि मिश्रा के परिवार ने किसी दुश्मनी से इनकार किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

आरोपियों की तलाश तेज

यह भी पढ़ें | Baliya: इश्क में युवक-युवती ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, कई लोग बर्बाद, घरों में मातम

SHO मनोज सिंह ने बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस हत्या की वजह और हमलावर की पहचान के लिए जांच तेज कर चुकी है।










संबंधित समाचार