UttaraKhand LIVE: उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही के बाद नदी का पानी बढ़ा यूपी की ओर, अलर्ट पर सीमावर्ती जिले

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली में बद्रीनाथ के पास ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्‍ट के ध्वस्त होने की खबर है। जिसके बाद अब यूपी में भी खतरे के बादल मंडराने के आसार हैं। देखिए तस्वीरें डाइनामाइट न्यूज़ पर

जोशीमठ के पास ग्लेशियर टूटने की एक बड़ी खबर

उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली में जोशीमठ के पास ग्लेशियर टूटने की एक बड़ी खबर आ रही है। यह स्थान बद्रीनाथ के करीब है।

ग्लेशियर टूटने से जोशीमठ के पास ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्‍ट ध्वस्त

ग्लेशियर टूटने से जोशीमठ के पास ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्‍ट ध्वस्त होने घटना सामने आ रही है, जिससे कई मजदूरों के बहने की आशंका जताई जा रही है।

हरिद्वार तक खतरा बढ गया है

ग्लेशियर टूटने के बाद पूरे क्षेत्र में बाढ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और हरिद्वार तक खतरा बढ गया है। राज्‍य आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

यूपी में भी अलर्ट जारी

जोशीमठ से लेकर चमोली, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर समेत पूरे अलकनंदा नदी के तट और देवप्रयाग के बाद ऋषिकेश और हरिद्वार तक अलर्ट जारी कर दिया गया है।

आपदा प्रबंधन दल राफ्टिंग स्थलों पर पहुंचा

आपदा प्रबंधन दल राफ्टिंग स्थलों पर पहुंच गया है। यहां राफ्टिंग बंद करा दी गई है। इसके साथ ही चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में नदी किनारे सभी सभी स्थानों पर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।








संबंधित समाचार