Fatehpur: अलीगढ़ जहरीली शराब कांड के बाद प्रशासन सख्त, बड़ी मात्रा में अवैध शराब की गई नष्ट, 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डीएन ब्यूरो

यूपी के अलीगढ़ जिले में शराब से हुई कई लोगों की मौत के बाद शासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़कर कार्यवाही की जा रही है। जिस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब नष्ट की गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



फतेहपुरः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शराब से हुई मौत के बाद अब प्रशासन और ज्यादा सख्त हो गई है। 

प्रशासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़कर कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत आज फतेहपुर जिले की बकेवर थाने की पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के बेटा कंजरनडेरा गांव में छापेमारी कर काफी मात्रा ने अपमिश्रित शराब बरामद किया है। 

अवैध शराब नष्ट करती हुई टीम

साथ ही मौके पर बरामद लहान और शराब की 11 अवैध भट्टियों को नष्ट की गई है। इस दौरान 11 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

संयुक्त टीम की छापेमारी

बता दें कि अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से मौतों का आंकड़ा आए दिन बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 27 और मौतों के बाद अब इस मामले में मृतकों का आंकड़ा 52 पहुंच गया है। हालांकि अलीगढ़ के बीजेपी सांसद ने 35 मौतों की बात कही है।










संबंधित समाचार