फरीदाबाद में युवक की हत्या के मामले में फरार आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक की हत्या के मामले में फरार तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फरीदाबाद (भाषा): हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक की हत्या के मामले में फरार तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) अमन यादव ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोपियों की पहचान मोहम्मद रजा (25), यामीन उर्फ आमीन (23) और बुगा उर्फ गोगा उर्फ अजहर(19) के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को दिल्ली के खजूरी खास से गिरफ्तार कर फरीदाबाद लाया गया है।
यह भी पढ़ें |
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा में आज अंतिम दिन, कल पहुंचेगी दिल्ली, जानिये ये बड़े अपडेट
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने आठ-नौ सितंबर की दरमियानी रात को आलोक और शिवम पर चाकू से हमला किया था जिसमें आलोक की मौत हो गई थी और शिवम घायल हो गया था।
पुलिस ने आलोक के पिता की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि अजहर का कुछ महीने पहले आलोक के दोस्त के साथ झगड़ा हो गया था और इसके चलते आरोपियों ने मिलकर घटना वाले दिन आलोक और शिवम से झगड़ा किया तथा चाकू से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें |
यमुना नदी में कूदा हत्या का आरोपी, पुलिस टीम ने भी लगाई छलांग, जानिये फरीदाबाद का ये पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि आरोपी रजा के खिलाफ थाना जैतपुर दिल्ली में बलात्कार व पॉक्सो अधिनियम व लड़ाई झगड़े का मामला दर्ज है तथा आरोपी अजहर व यामीन के खिलाफ भी इसी थाने में लड़ाई-झगड़े के मामले दर्ज हैं।