Raghav Chadha: आप नेता राघव चड्ढा ने दिल्ली में महंगाई दर को लेकर किया ये बड़ा दावा, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जन कल्याणकारी योजनाओं के चलते दिल्ली में दूसरे राज्यों की तुलना में महंगाई दर सबसे कम है।

आप के नेता राघव चड्ढा
आप के नेता राघव चड्ढा


नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जन कल्याणकारी योजनाओं के चलते दिल्ली में दूसरे राज्यों की तुलना में महंगाई दर सबसे कम है।

मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मुख्य रूप से सब्जियों के दाम में नरमी से खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में घटकर 6.83 प्रतिशत पर आ गई है जबकि जुलाई में खुदरा महंगाई दर 15 महीने के उच्च स्तर 7.44 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। हालांकि, यह अब भी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संतोषजनक स्तर से ऊपर है।

यह भी पढ़ें | PWD विभाग का नोटिस, पार्टी आफिस बचाने के लिए 'आप' को चुकाने होंगे 27 लाख रुपए

चड्ढा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अन्य राज्यों के आंकड़ों का हवाला दिया और कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में मुद्रास्फीति दर राष्ट्रीय दर की तुलना में लगभग आधी है।

उन्होंने कहा, “ऐसा इसलिए है क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कल्याणकारी मॉडल पेश किया है। मैं इसे अरविंद केजरीवाल का महंगाई राहत मॉडल कहूंगा जिसके तहत लोगों के लिए मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी उपलब्ध है।”

यह भी पढ़ें | आम आदमी पार्टी मना रही स्थापना की 10वीं वर्षगांठ, जानिये क्या बोले अरविंद केजरीवाल

चड्ढा ने कहा कि भाजपा कल्याणकारी योजनाओं को ‘रेवड़ी’ कहती है।

उन्होंने कहा, “ये रेवड़ी नहीं बल्कि प्रीपेड सेवाएं हैं। लोग इन सेवाओं के लिए कर चुकाते हैं। इन योजनाओं के जरिए अरविंद केजरीवाल आपका पैसा आपको वापस देते हैं।”










संबंधित समाचार