लखनऊः नई एफडीआई पॉलिसी के विरोध में आप ने फूंका वित्त मंत्री का पूतला

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार द्वारा सिंगल और रिटेल ब्रांड में प्रस्तावित सौ प्रतिशत एफडीआई पॉलिसी पर विरोधी पार्टियां सड़कों पर उतर आई हैं। आज सरकार द्वारा नई एफडीआई पॉलिसी के ऐलान के साथ ही आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के कलेक्टर चौराहे पर वित्त मंत्री का पुतला फूंक अपना विरोध जताया।



लखनऊः केंद्र सरकार द्वारा सिंगल और रिटेल ब्रांड में 100 प्रतिशत एफडीआई के फैसले को मंजूरी देने के बाद विरोधी दल सरकार के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं। सरकार द्वारा नई एफडीआई पॉलिसी के ऐलान के विरोध में आज आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ के कलेक्टर चौराहे पर प्रदर्शन किया।

 

प्रदर्शन में शामिल आप नेताओं ने कहा कि 'मोदी सरकार लगातार व्यापारियों के व्यापार को तबाह करने के लिए गलत फैसले ले रही है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था आने वाले समय में खतरे में पड़ जाएगी'। उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'भाजपा सरकार व्यापारियों के हितों को सुरक्षित रखने की बात करती है। मगर असलियत में सरकार व्यापारियों को तबाह करने में लगी है'।

प्रदर्शन में शामिल आप नेताओं ने लखनऊ के कलेक्टर चौराहे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली का पुतला फूंका। उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी नई एफडीआई पॉलिसी के विरोध में हैं और जब तक सरकार नई अभियान पॉलिसी में फेरबदल नहीं करती है। तब तक आम आदमी पार्टी सड़कों पर सरकार के फैसले का विरोध करती रहेगी'।










संबंधित समाचार