Maharashtra: सर्विस स्टेश में अचानक लगी आग, दो दर्जन से अधिक बाइकें जलकर खाक, जानिये पूरा अपडेट
महाराष्ट्र के पुणे शहर में दुपहिया वाहनों के एक सर्विस स्टेशन में आग लगने से करीब 25 मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गयीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के पुणे शहर में दुपहिया वाहनों के एक सर्विस स्टेशन में आग लगने से करीब 25 मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गयीं।
एक दमकल अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: पुणे में रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा, दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि दमकल नियंत्रण कक्ष को सिंहगड रोड पर स्थित सर्विस स्टेशन में आग लगने के बारे में सुबह सात बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली थी।
उन्होंने कहा, ‘‘सूचना मिलने के बाद दमकल की पांच गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और थोड़ी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। सर्विस के लिए लाए गए करीब 20 से 25 दुपहिया वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।’’
यह भी पढ़ें |
पुणे में 11 मंजिला रिहायशी इमारत के एक फ्लैट में लगी आग
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है।