Road Accident: सड़क पर तेज रफ्तार कार बनी आग का गोला, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

डीएन ब्यूरो

गोवा के पणजी शहर में बृहस्पतिवार को सुबह तेज रफ्तार से जा रही एक कार के, खड़े वाहनों से टकरा जाने के बाद उसमें आग लग गई जिससे कार चालक की जलकर मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आग का गोला बनी तेज रफ्तार कार (फाइल)
आग का गोला बनी तेज रफ्तार कार (फाइल)


पणजी: गोवा के पणजी शहर में बृहस्पतिवार को सुबह तेज रफ्तार से जा रही एक कार के, खड़े वाहनों से टकरा जाने के बाद उसमें आग लग गई जिससे कार चालक की जलकर मौत हो गई। 

अधिकारी ने बताया कि शव के पास मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर मृतक की पहचान नवी मुंबई के रहने वाले सुजा सुरलाकर के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक (उत्तर) निधिन वलसन ने पत्रकारों को बताया कि व्यक्ति द्वारा तेज गति से चलाई जा रही कार शहर के टोंका इलाके में खड़े तीन वाहनों से जा टकराई।

उन्होंने बताया कि टक्कर के कारण चारों वाहनों में आग लग गई और कार चालक की जलकर मौत हो गई।

उन्होंने कहा, 'प्रथम दृष्टया, यह लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला लगता है। लेकिन हम किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सीसीटीवी फुटेज की जांच करेंगे।'

अग्निशमन और आपातकालीन सेवा कर्मियों ने बताया कि उन्हें पणजी पुलिस नियंत्रण कक्ष से सुबह चार बजे फोन आया कि एक कार में आग लग गई है।

पणजी स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी रूपेश सावल ने बताया कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया लेकिन तब तक एक कार चालक की जल कर मौत हो चुकी थी।










संबंधित समाचार