Noida: लालच बुरी बला है, इसलिए मुकेश गवां बैठें डेढ़ करोड़ रुपये

डीएन ब्यूरो

के नोएडा में मुकेश नाम के शख्स से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में 50 फीसदी तक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 1 करोड़ 51 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में नोएडा सेक्टर-40 में रहने वाले मुकेश रामेश्वर माथुर ने साइबर थाने में शिकायत दी है। वहीं एसीपी साइबर ने बताया कि जिन अकाउंट में रुपये गये हैं, उनकी डिटेल निकाली जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मुकेश ने शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया पर वह आकाश पंवार नाम के व्यक्ति से मिले थे। उसने मुकेश को शेयरों से संबंधित एक ग्रुप में जुड़ने का ऑफर दिया। इस ग्रुप में वह लोगों को ट्रेडिंग के टिप्स देकर उन्हें शेयर बाजार में 50 फीसदी तक रिटर्न दिलाता है। मुकेश भी एक ग्रुप में जुड़ गए। सभी उन्हें अपने फायदे के बारे में जानकारी दे रहे थे। साइबर ठगों ने उन्हें एक नामी कंपनी से ट्रेडिंग करने को कहा और एक अकाउंट भी बनवा दिया। फिर मुकेश ने ठगों के बताये स्टॉक और आईपीओ में पैसे लगाए।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: धोखाधड़ी के मामले में अभियुक्त को 19 साल बाद मिली सजा, 5 साल की हुई कैद

पीड़ित के अनुसार, उन्होंने शुरुआत में 1 करोड़ 6 लाख रुपये लगाये थे। यह निवेश पोर्टल पर 2 करोड़ रुपये से अधिक दिखा रहा था। उन्होंने रकम निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने टैक्स का पेमेंट एडवांस में करने के लिए कहा। अपने रुपये निकालने के चक्कर में उन्होंने करीब 45 लाख रुपये और दे दिये। इसके बाद ठगों ने उनसे कुछ और फीस के नाम पर 55 लाख रुपये की डिमांड की तो उन्हें ठगी का संदेह हुआ।

पीड़ित के अनुसार, सोशल मीडिया पर मुलाकात के बाद जब वह ग्रुप में जुड़े तो जीवन पटवा नाम के एक व्यक्ति ने खुद को प्रोफेसर बताकर उन्हें ट्रेनिंग देने की बात कही। मुकेश हर दिन ऑनलाइन क्लास लेता था, जिसमें बताया जाता था कि कैसे एक सही स्टॉक को सेलेक्ट करने के बाद कमाई कर सकते हैं। क्लास में कुछ लोगों के द्वारा सवाल किए जाते थे तो कुछ उन्हें हुए फायदे के बारे में जानकारी देते थे। इस दौरान कई लोगों ने क्लास में उन्हें हुए करोड़ों के फायदे के बारे में जानकारी शेयर की। कई लोगों को होने वाले फायदे और क्लास में प्रभावित तरीके से जानकारी देने के कारण उन्होंने आरोपियों के द्वारा भेजे गए लिंक के माध्यम से एक पुरानी ट्रेडिंग कंपनी के नाम के पोर्टल पर ट्रेडिंग शुरू की, फिर बाद में उसके फर्जी होने की जानकारी मिली।

यह भी पढ़ें | मुजफ्फरनगर: दुष्कर्म मामले में जमानत पर था बाहर, एक परिवार के सात लोगों को चाकू से गोदा

मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी दी
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने 1 करोड़ 6 लाख और उसके बाद करीब 45 लाख रुपये ठगों को दिये। इसके बाद भी उनके अकाउंट में पैसे विड्रॉ नहीं हो पा रहे थे। उन्होंने सवाल किया तो ठगों ने उन्हें डराना शुरू कर दिया। आरोपियों ने उन्हें बताया कि जिस सोर्स से निवेश किया गया है वह क्लियर नहीं है। अगर यह ठीक नहीं होगा तो उन पर लीगल कार्रवाई होगी। इस दौरान बताया गया कि वह मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंस सकते हैं। उन्हें यह साबित करना होगा कि उनके द्वारा लगाए गए रुपये लीगल तरीके से कमाए गए हैं। उनसे रिस्क कंट्रोल के नाम पर भी 52 लाख रुपये की डिमांड की गई। बाद में जिस कंपनी के नाम पर निवेश करवाया गया उसके ऑफिस गए तो पूरे फर्जीवाड़े के बारे में जानकारी मिली।










संबंधित समाचार