Uttar Pradesh: उत्तराखंड दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रक से टकराई, पाँच गंभीर रूप से घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड स्थित मां पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार की पीलीभीत जिले के सेहरामऊ थाना इलाके में शनिवार को एक ट्रक से टक्कर हो जाने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रक से टकराई
श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रक से टकराई


पीलीभीत: उत्तराखंड स्थित मां पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार की पीलीभीत जिले के सेहरामऊ थाना इलाके में शनिवार को एक ट्रक से टक्कर हो जाने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीतापुर जिले में खैरपुर क्षेत्र के रहने वाले धीरज, देवेन्द्र पटेल, पीयूष, मनीष कुमार और शुभम वर्मा कार में सवार होकर उत्तराखंड स्थित प्राचीन मां पूर्णागिरी मंदिर जा रहे थे, लेकिन जिले के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कजरी के पास सामने से आ रहे ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: चारधाम यात्रा में बना इतिहास, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 लाख के पार

उन्होंने बताया कि हादसे में कार सवार पांच श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये।

घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें | दर्शन के लिए यमुनोत्री धाम जा रहे तीर्थयात्री की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु

सेहरामऊ उत्तरी थाना के प्रभारी निरीक्षक के के शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को सड़क हादसे की जानकारी मिली है।

उन्होंने कहा कि इस घटना की लिखित शिकायत अभी पुलिस को नहीं दी गई है और शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार