नेपाल में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के 98 मामला सामने आये, लोगों को सतर्क रहने कहा गया: अधिकारी मामला
नेपाल में बुधवार को कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन स्वरूप से फैल रहे संक्रमण के 98 नए मामले सामने आए। देश में कोविड-19 के नए स्वरूप की मौजूदगी की पुष्टि होने के दो दिन बाद ये मामले सामने आए हैं।
नेपाल: बुधवार को कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन स्वरूप से फैल रहे संक्रमण के 98 नए मामले सामने आए। देश में कोविड-19 के नए स्वरूप की मौजूदगी की पुष्टि होने के दो दिन बाद ये मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना के मामले, चंपावत में मास्क पहनना अनिवार्य
नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को देश में कोरोना के नए स्वरूप से संक्रमण के 98 नए मामले सामने आने की पुष्टि की और लोगों से सतर्क रहने को कहा।
यह भी पढ़ें |
Nepal: लॉकडाउन में काठमांडू एयरपोर्ट में फंसे लोगों की बढ़ी परेशानी, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार
स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ गत 24 घंटे के दौरान देश में संक्रमण के 98 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 322 हो गई है और इस अवधि में 28 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।’’