दिल्ली में कोविड-19 के 948 नए मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 948 नए मामले सामने आए। वहीं, शहर में दो और मरीजों ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 948 नए मामले सामने आए। वहीं, शहर में दो और मरीजों ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,33,372 हो गई है। वहीं, मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 26,597 पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 199 नये मामले सामने आये, तीन मरीजों की मौत
आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, शहर में कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों में उपलब्ध कुल 7,973 बिस्तरों में से फिलहाल 370 पर मरीज भर्ती हैं।
इससे पहले, शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 1,515 नए मामले सामने आए थे और छह मरीजों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,634 नये मामले, तीन मरीजों की मौत