Corona in MP: मध्यप्रदेश में 730 हुयी कोरोना संक्रमितों की संख्या, 50 मृत

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 126 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर 730 पहुंची गयी, जिसमें 50 लोगों की अब तक इस बीमारी से मृत्यु हुयी है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


भोपाल: मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 126 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर 730 पहुंची गयी, जिसमें 50 लोगों की अब तक इस बीमारी से मृत्यु हुयी है।
 
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आयुक्त फैज अहमद किदवई ने आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण और नियंत्रण की कल मध्य रात्रि तक की स्थिति के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल 1171 टेस्ट में से 126 पाॅजिटिव मिले, जिसमें इंदौर में 98, भोपाल में 20, उज्जैन में एक, बडवानी में 2, जबलपुर, श्योपुर, मंदसौर, रतलाम, और टीकमगढ में एक-एक मरीज शामिल हैं।
 
इनमें टीकमगढ़ जिले में पहला पाॅजिटिव प्रकरण सामने आया है। प्रदेश में कुल 730 प्रकरण निकल कर आये हैं। इसके अलावा प्रदेश में 278 कंटनेटमेंट एरिया बनाए गए हैं तथा प्रदेश में 8 टेस्ट लैब काम कर रही है। 644 आरआरपीटी काम कर रही है। लगभग साढे 1100 मोबाइल टीमें इस कार्य में लगी हैं तथा कॉल सेंटर पर साढे पांच लाख कॉल आ चुकी है, जिनका निराकरण किया जा चुका है।
 
प्रदेश में कल 6 कोरोना प्रभावित लोगों की मृत्यु हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी। इसके साथ 51 लाेग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। (वार्ता)









संबंधित समाचार