विशेष अभियान के तहत 21,791 फर्जी जीएसटी पंजीकरण, 24,000 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता चला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि दो महीने के विशेष अभियान के दौरान जीएसटी अधिकारियों ने 21,791 फर्जी जीएसटी पंजीकरण और 24,000 करोड़ रुपये से अधिक की संदिग्ध कर चोरी का पता लगाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2023, 9:01 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि दो महीने के विशेष अभियान के दौरान जीएसटी अधिकारियों ने 21,791 फर्जी जीएसटी पंजीकरण और 24,000 करोड़ रुपये से अधिक की संदिग्ध कर चोरी का पता लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त मंत्री ने कहा कि ईमानदार करदाताओं के हितों की रक्षा करने और करदाताओं को अत्यधिक कठिनाई से बचाने के लिए समय-समय पर निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें अधिकारियों को शक्तियों के प्रयोग में उचित सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है।

सीतारमण ने कहा, ‘‘जीएसटी पंजीकरण वाली कुल 21,791 संस्थाएं (राज्य कर क्षेत्राधिकार से संबंधित 11,392 संस्थाएं और सीबीआईसी क्षेत्राधिकार से संबंधित 10,399 संस्थाएं) गैर-मौजूद पाई गईं। 24,010 करोड़ रुपये की राशि (राज्य - 8,805 करोड़ रुपये, केंद्र - 15,205 रुपये) की संदिग्ध कर चोरी का पता चला।''

मंत्री 16 मई से 15 जुलाई, 2023 तक केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) द्वारा नकली जीएसटी पंजीकरण के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान फर्जी पंजीकरण के रूप में पहचानी गई संस्थाओं की संख्या और चोरी की कुल राशि के बारे में पूछे गये एक प्रश्न का लिखित उत्तर दे रहे थीं।

No related posts found.