यूपी में 13 आईएएस और 4 पीसीएस के तबादले.. बस्ती, ग़ाज़ीपुर, श्रावस्ती, बदायूँ समेत कई जिलों के डीएम बदले

डीएन ब्यूरो

बीती आधी रात को उत्तर प्रदेश में 13 आईएएस और चार पीसीएस अफसरों के तबादले किये गये हैं। जिसमें कई जिलों के डीएम भी शामिल हैं।

तबादले की सूची
तबादले की सूची


लखनऊ: यूपी में 13 आईएएस अफसरों और चार पीसीएस के तबादले किये गए हैं। जिसमे कई जिलों के डीएम भी शामिल हैं। नई तैनाती इस तरह है।

आईएएस के तबादले: 
 1-आशुतोष निरंजन, डीएम बस्ती

2-अरविंद मलप्पा बंगारी, एमडी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ

3-दिनेश कुमार सिंह, डीएम जौनपुर

4-कुमार प्रशान्त, डीएम बदायूं

5-माला श्रीवास्तव, विशेष सचिव आईटी एंव एलेक्ट्रानिक्स विभाग

6-गोविंद राजू एन एस, परियोजना निदेशक ग्रेटर शारदा

7-के बालाजी, एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी

8- ओम प्रकाश आर्य, डीएम गाजीपुर

9-यशु रूस्तगी, डीएम श्रावस्ती

10- सूर्य मणि लालचंद, अपर आयुक्त वाणिज्य कर लखनऊ

11-संतोष कुमार, संभागीय खाद्य नियंत्रक लखनऊ

12-अनिल कुमार, अपर खाद्य आयुक्त

13-अमृत त्रिपाठी, विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग

पीसीएस के तबादले:
1. कपिल सिंह- निदेशक, राज्य पोषण मिशन

2. नागेन्द्र शर्मा- सीडीओ, मैनपुरी

3. राम अक्षयवर- एडीएम, झाँसी

4. रत्नप्रिया- नगर मजिस्ट्रेट, फ़र्रुख़ाबाद










संबंधित समाचार