Delhi COVID-19 Update: दिल्ली में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 1106 मामले

डीएन ब्यूरो

राजधानी में कोरोना वायरस विकराल रूप धारण करता जा रहा है । पिछले 24 घंटों में वायरस के रिकॉर्ड 1106 मामले सामने आए हैं। जानिये, दिल्ली को लेकर कोरोना का हर अपडेट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: राजधानी में कोरोना वायरस विकराल रूप धारण करता जा रहा है पिछले 24 घंटों में वायरस के रिकॉर्ड 1106 मामले सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 17 हजार को पार कर गया तथा इस दौरान 82 मरीजों की मौत से मरने वालों की कुल संख्या 398 पर पहुंच गई।

 

स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि पिछले 24 घंटों में वायरस के 1106 मामले आए और कुल संख्या 17386 पर पहुंच गई।

जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना मृतकों की कुल संख्या 398 हो गई है। गुरुवार को यह संख्या 316 थी। इस प्रकार पिछले 24 घंटों में 82 मरीजों के मौत की पुष्टि सरकार ने की है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में वायरस से 7846 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 9144 मामले सक्रिय हैं।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में मौत की संख्या एकदम बढ़ने पर कहा कि 13 की मौत पिछले 24 घंटों में हुई है जबकि 69 की रिपोर्ट 34 दिन से लंबित थी।

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत 50 है स्थिति नियंत्रण में है। गुरुवार को संक्रमण के 1024 मामले आए थे (वार्ता)










संबंधित समाचार