Delhi COVID-19 Update: दिल्ली में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 1106 मामले
राजधानी में कोरोना वायरस विकराल रूप धारण करता जा रहा है । पिछले 24 घंटों में वायरस के रिकॉर्ड 1106 मामले सामने आए हैं। जानिये, दिल्ली को लेकर कोरोना का हर अपडेट..
नयी दिल्ली: राजधानी में कोरोना वायरस विकराल रूप धारण करता जा रहा है । पिछले 24 घंटों में वायरस के रिकॉर्ड 1106 मामले सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 17 हजार को पार कर गया तथा इस दौरान 82 मरीजों की मौत से मरने वालों की कुल संख्या 398 पर पहुंच गई।
Total #COVID19 positive cases in Delhi stands at 17386 including 1106 cases that were reported yesterday. 7846 people have recovered so far. Till now, the death toll is 398: Satyendar Jain, Delhi Health Minister pic.twitter.com/5siPuQJmiw
— ANI (@ANI) May 29, 2020
यह भी पढ़ें |
World COVID-19 Update: कोरोना से विश्व में लाखों लोग संक्रमित, जानें क्या कहते हैं ताजा आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि पिछले 24 घंटों में वायरस के 1106 मामले आए और कुल संख्या 17386 पर पहुंच गई।
जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना मृतकों की कुल संख्या 398 हो गई है। गुरुवार को यह संख्या 316 थी। इस प्रकार पिछले 24 घंटों में 82 मरीजों के मौत की पुष्टि सरकार ने की है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में वायरस से 7846 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 9144 मामले सक्रिय हैं।
यह भी पढ़ें |
India COVID-19 Update: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या हैरान करने वाली, देखें ताजा आंकड़ा
82 deaths were added to the toll yesterday, out of these 13 took place in last 24 hours while 69 happened over last 34 days but the information has been corroborated now: Delhi Deputy Chief Minister, Manish Sisodia #COVID19 pic.twitter.com/0RfGcI1rwM
— ANI (@ANI) May 29, 2020
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में मौत की संख्या एकदम बढ़ने पर कहा कि 13 की मौत पिछले 24 घंटों में हुई है जबकि 69 की रिपोर्ट 34 दिन से लंबित थी।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत 50 है । स्थिति नियंत्रण में है। गुरुवार को संक्रमण के 1024 मामले आए थे (वार्ता)