New Delhi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 19 अक्टूबर को खेला जाना है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय पर्थ में मौजूद हैं, लेकिन उनके खेलने से ज्यादा चर्चा में है उनकी एक रहस्यमयी सोशल मीडिया पोस्ट, जिसने क्रिकेट जगत और फैंस के बीच हलचल मचा दी है।
कोहली के क्रिप्टिक पोस्ट
विराट कोहली ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा, “आप असल में तभी असफल होते हैं जब आप हार मान लेते हैं।”
The only time you truly fail, is when you decide to give up.
— Virat Kohli (@imVkohli) October 16, 2025
इस पोस्ट को कोहली ने एक विज्ञापन वीडियो के साथ शेयर किया था, लेकिन यह कथन अपने आप में इतना मजबूत और अर्थपूर्ण था कि फैंस ने इसे उनकी संन्यास से वापसी या प्रतिबद्धता के संकेत के रूप में लेना शुरू कर दिया।
क्या विराट खेलेंगे 2027 विश्व कप?
इस पोस्ट के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट से जल्द संन्यास नहीं लेंगे, बल्कि 2027 विश्व कप तक खेलने की मंशा रखते हैं।
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल विराट कोहली का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच माना जा रहा था। इसके बाद वे लंबे समय तक क्रिकेट से दूर थे और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले टी20 क्रिकेट से 2024 में और टेस्ट क्रिकेट से 2025 में संन्यास ले लिया था।
चैंपियंस ट्रॉफी में विराट का प्रदर्शन
हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था और सेमीफाइनल में 84 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। यही कारण है कि फैन्स को अब भी उम्मीद है कि कोहली वनडे क्रिकेट में लंबे समय तक नजर आएंगे।
गौतम गंभीर ने दी प्रतिक्रिया
विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर से जब सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “हमें वर्तमान में जीना होगा। हमें उम्मीद है कि उनका ऑस्ट्रेलिया दौरा सफल रहेगा। इसमें कोई शक नहीं कि दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं।” गंभीर का यह बयान साफ करता है कि टीम मैनेजमेंट फिलहाल प्रदर्शन पर फोकस कर रहा है, न कि भविष्य की अटकलों पर।