Site icon Hindi Dynamite News

IND vs ENG: पंत 5वें टेस्ट से बाहर…CSK के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, टीम में हुआ शामिल

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन के खेल में ही ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। हालांकि, दूसरे दिन लंगड़ाते हुए उन्होंने अर्धशतक भी जड़ा, लेकिन अब वह पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बीसीसीआई ने CSK के खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs ENG: पंत 5वें टेस्ट से बाहर…CSK के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, टीम में हुआ शामिल

New Delhi: शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड में भले ही पांच मैचों की सीरीज में पीछे चल रही है। लेकिन अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम हर तरफ वाह-वाही लूट रही है। खासकर मैनचेस्टर में टीम इंडिया ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मदी तक नहीं थी। हालांकि, इस टेस्ट में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

पंत हुए पांचवें टेस्ट से बाहर

दरअसल, चौथे टेस्ट के पहले दिन के खेल में ही ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें एम्बुलेंस से मैदान के बाहर ले जाया गया था। वह रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर गए थे। हालांकि, दूसरे दिन वह बल्लेबाजी करने उतरे थे। लंगड़ाते हुए उन्होंने अर्धशतक भी जड़ा, लेकिन अब वह पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।

अनकैप्ड खिलाड़ी को मिली जगह

पंत की चोट पर बीसीसीआई द्वारा दिए गए अपडेट में कहा गया है कि मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान लगी चोट के कारण वह सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह अनकैप्ड विकेटकीपर एन जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है। एन जगदीशन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं।

चोट लगने के बावजूद की बल्लेबाजी

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले ही दिन ऋषभ पंत क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान गेंद सीधे उनके दाहिने पैर पर लगी। चोट और दर्द के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें 6 हफ्ते आराम करने की सलाह दी। लेकिन, ज़रूरत पड़ने पर वह दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आए और अपना अर्धशतक पूरा किया।

दाहिने पैर में फ्रैक्चर

बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के दौरान दाहिने पैर में फ्रैक्चर के कारण ऋषभ पंत सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर रखेगी और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करेगी।”

31 जुलाई से पांचवां टेस्ट

ज्ञात हो कि मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। ऐसे में भारत को पांच मैचों की सीरीज बराबर करने के लिए 31 जुलाई से ओवल में शुरू होने वाले आखिरी मुकाबले में किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी पड़ेगी। इस मुकाबले में ड्रॉ से भी काम नहीं चलेगा। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मदी है।

पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीशन (विकेटकीपर)।

 

Exit mobile version