Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी क्षेत्र के मतोड़ा में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, बीकानेर के कोलायत दर्शन करके सूरसागर लौट रहे श्रद्धालुओं की टूरिस्ट बस तेज रफ्तार में भारत माला एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 3-4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची। घायलों को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से तुरंत बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जोधपुर कलेक्टर और एसपी ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए। ट्रॉमा सेंटर में पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश, एमडीएम सुपरिंटेंडेंट विकास राजपुरोहित और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Budaun News: बदायूं में शिवपाल सिंह यादव का बड़ा तोहफा, जनता को होने वाला है खास लाभ
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
थाना अधिकारी अमानाराम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस हादसे की वास्तविक वजह पता लगाने के लिए मौके पर मौजूद कुछ चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक का नियंत्रण बिगड़ने के कारण यह दुर्घटना हुई।
मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख जताया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए।
श्रद्धालुओं का रूट और यात्रा विवरण
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में मारे गए सभी श्रद्धालु जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के निवासी थे। वे बीकानेर के कोलायत मंदिर दर्शन करके लौट रहे थे। बस का अगला हिस्सा टक्कर में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे मौके पर ही कई यात्रियों की मौत हो गई।
सोनम वांगचुक NSA के तहत जोधपुर जेल में शिफ्ट, हाई-सिक्योरिटी में होगी निगरानी
जोधपुर के फलोदी जिले के मतोड़ा क्षेत्र में टूरिस्ट बस के ट्रेलर से टकराने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत और 3-4 लोगों के घायल होने की घटना हुई। तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। प्रशासन और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को सहायता देने और हादसे की गंभीरता से निपटने के निर्देश दिए।

