नई दिल्ली: देश की मीडिया इंडस्ट्री के लिए पिछला एक दशक बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है, खासकर किसी टीवी या ऑनलाइन चैनल के लिये। लेकिन डाइनामाइट न्यूज़ ने इन चुनौतियों का न केवल डटकर मुकाबला किया बल्कि एक ऊंचा मुकाम हासिल करने के साथ देश का एक प्रतिष्ठित और लोकप्रिय ऑनलाइन चैनल बनने में भी सफल हुआ। इसके लिये डाइनामाइट न्यूज़ के फाउंडर औऱ एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश और उनकी पूरी युवा टीम की बधाई की पात्र है।
यह बातें गुरूवार को तेलंगाना से भारत राष्ट्र समिति (BRS) पार्टी के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ राज्य सभा सांसद के आर सुरेश रेड्डी ने डाइनामाइट न्यूज़ के दिल्ली स्थित मुख्यालय में कही। उनके साथ टीएसआर के वरिष्ठ नेता और सीनियर राज्य सभा सांसद डी दामोदर राव भी डाइनामाइट न्यूज़ के मुख्यालय पधारे। वरिष्ठ सांसद डी दामोदर राव ने भी डाइनामाइट न्यूज़ को लगातार आगे बढ़ने के लिये अपनी बधाई और शुभकामनाएं दीं।
तेलंगाना से राज्य सभा सांसद
डाइनामाइट न्यूज टीम के साथ एक संक्षिप्त संवाद में वर्ष तेलंगाना से राज्य सभा सांसद के आर सुरेश रेड्डी ने कहा कि वो डाइनामाइट न्यूज़ से भलि भांति परिचित हैं। हाल के वर्षों में जब मीडिया इंडस्ट्री के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं, ऐसे में देश में खुद को स्थापित कर लोकप्रियता का ऊंचा मुकाम हासिल करना डाइनामाइट न्यूज़ की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि डाइनामाइट न्यूज़ की इस सफलता और लोकप्रियता के पीछ इसके एडिटर-इन-चीफ और वरिष्ठ पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश भाई का भले चेहरा और स्वच्छ छवि रही हों, लेकिन डाइनामाइट न्यूज़ की युवा और ऊर्जावान टीम भी इस सफलता के नायक हैं। इसलिए मैं पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं।
उन्होंने कहा कि मनोज भाई के साथ जुड़ना और उनकी अद्भुत उपलब्धियों का साक्षी बनना वाकई खुशी और सम्मान की बात है।
भारत एक बहुत मज़बूत लोकतांत्रिक
आंध्र प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के आर सुरेश रेड्डी ने कहा कि भारत एक बहुत मज़बूत लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में वैश्विक स्तर पर एक बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है। ऐसे में मुझे लगता है कि देश के युवाओं की यह ज़िम्मेदारी है कि वे भारत का मूल आधार लोकतंत्र को फलने-फूलने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा कि डाइनामाइट न्यूज़ की युवा और ऊर्जावान टीम से मिलना रोमांचित कर रहा है। मुझे पूरा यकीन है कि डाइनामाइट न्यूज़ देश और समाज को और भी ज़्यादा सम्मान दिलाने और मजबूती लाने का काम करेगा।

