Site icon Hindi Dynamite News

IRCTC तत्काल टिकट बुकिंग का नया नियम: जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

IRCTC ने 1 जुलाई से आधार लिंकिंग और 15 जुलाई 2025 से OTP वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। ऑनलाइन और काउंटर बुकिंग दोनों पर यह नियम लागू होंगे।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
IRCTC तत्काल टिकट बुकिंग का नया नियम: जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

New Delhi:  रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम खबर है। भारतीय रेलवे और IRCTC ने तत्काल टिकट बुकिंग के सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। फर्जीवाड़ा रोकने और पारदर्शिता बढ़ाने के मकसद से 1 जुलाई 2025 से आधार लिंकिंग, जबकि 15 जुलाई 2025 से OTP वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया गया है। इन नए नियमों से आम यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी और दलालों की मनमानी पर अंकुश लगेगा।

क्या बदले हैं नियम?

अब यदि आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपका आधार नंबर IRCTC प्रोफाइल से लिंक होना चाहिए। इसके बिना वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी। इसके अलावा, 15 जुलाई से सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन (काउंटर या एजेंट के माध्यम से) बुकिंग पर OTP वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया गया है। बुकिंग के समय यात्रियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे एंटर किए बिना टिकट बुक नहीं हो पाएगी।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

एजेंटों पर लगी समयबद्ध पाबंदी

IRCTC से तत्काल टिकट कैसे बुक करें? (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)

IRCTC वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/nget/train-search) पर जाएं।

रेलवे के इस नियम से एक ओर दलालों की मनमानी पर रोक लगेगी, वहीं दूसरी ओर आम यात्रियों को तत्काल टिकट पाने का ज्यादा अवसर मिलेगा।

Exit mobile version