Site icon Hindi Dynamite News

DU Acid Attack: दिल्ली के एसिड अटैक में आया ट्विस्ट, आरोप लगाने वाली छात्रा के पिता को पुलिस ने किया अरेस्ट

दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में छात्रा पर एसिड अटैक मामले में सोमवार को नया मोड़ सामने आया है। जांच में छात्रा के आरोप संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने पीड़िता के पिता अकील खान को गिरफ्तार किया है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
DU Acid Attack: दिल्ली के एसिड अटैक में आया ट्विस्ट, आरोप लगाने वाली छात्रा के पिता को पुलिस ने किया अरेस्ट

New Delhi: दिल्ली के भलस्वा डेयरी एसिड अटैक मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने पीड़िता के पिता अकील खान को संगम विहार से गिरफ्तार किया है। वह वहां छिपा हुआ था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

इस मामले में मुख्य आरोपी जितेंद्र की पत्नी ने तीन दिन पहले भलस्वा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने छात्रा के पिता पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल का आरोप लगाया।

उसका दावा है कि छात्रा के पिता के पास उसकी अश्लील फोटो हैं, जिन्हें वह जितेंद्र को भेजकर ब्लैकमेल कर रहा था। छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा था कि जितेंद्र उसे अक्सर छेड़ता था और इसकी जानकारी उसकी पत्नी को देने पर उसे धमकाया गया। उसने आरोप लगाया कि जितेंद्र के इशारे पर ही उसके दो साथियों, ईशान और अरमान ने उस पर एसिड अटैक किया।

हालांकि, जितेंद्र ने दावा किया है कि वह घटना के समय मौके पर मौजूद नहीं था और उसका एसिड अटैक से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की है, जिसमें बयानों में विरोधाभास सामने आया है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और दोषी पाए जाने पर छात्रा और उसके पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जांच में यह भी सामने आया है कि जितेंद्र की लोकेशन घटनास्थल से अलग थी, जिससे उसका दावा मजबूत होता है। पुलिस अब सभी पक्षों के बयानों और साक्ष्यों की गहन पड़ताल कर रही है ताकि सत्य का पता लगाया जा सके। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है और दोषियों को जल्द सजा दिलाने की बात कही है।

गौरतलब है  कि रविवार को भारत नगर थाना पुलिस को सुबह करीब 10:05 बजे सूचना मिली थी कि लक्ष्मी बाई कॉलेज के पास एक छात्रा पर बाइक सवार कुछ युवकों ने तेजाब डाल दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा क्राइम टीम और एफएसएल को मौके पर भेजा गया। मुकुंदपुर निवासी 20 साल की छात्रा ने बताया कि वह डीयू में एनसीवेब में द्वितीय वर्ष की छात्रा है।

कैंची धाम पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

शनिवार-रविवार को वह लक्ष्मी बाई कॉलेज में क्लास करना जा रही थी। ई-रिक्शा से जाते समय बाइक सवार उसके पड़ोसी में रहने वाले मुख्य आरोपी ने दो साथी ईशान व अरमान के साथ मिलकर उस पर तेजाब फेंक दिया। चेहरा बचाने के चक्कर में उसके हाथ जल गए।

पीड़ित छात्रा के पिता ने किया कबूल

ताजा जानकारी में पीड़ित छात्रा के पिता ने कबूल किया है कि उसने आरोपी जितेंद्र को फंसाने के लिए झूठी साजिश रची थी। लड़की के पिता अकील ने पुलिस की पूछताछ में हैरान करने वाला सच बताया। उसने कबूल किया कि वह जितेंद्र को फंसाना चाहता था इसलिए उसने एसिड अटैक की साजिश रची। वहीं, ईशान और अरमान से भी उसका पुराना विवाद था, इसलिए उसने उन दोनों को भी फंसा दिया।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने की घटना की निंदा

दिल्ली उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घटना की निंदा करते हुए दिल्ली पुलिस से जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए हैं। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर घटना की निंदा कर आरोपियों के पकड़ने की मांग की। इसके अलावा पूरे डीयू के छात्रों में रोष देखा गया। पुलिस पर मामले को सुलझाने का लगातार दबाव बनता जा रहा था। पुलिस ने मामले की छानबीन की तो शिकायतकर्ता के बयानों में विरोधाभास पाया गया।

दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला: बढ़ने लगी ठंड, जल्द कर लो रजाई निकालने की तैयारी

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता अकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आईटी एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। जांच के दौरान पुलिस का शक शुरू से ही अकील पर था, जो अब गिरफ्तारी के बाद और मजबूत हो गया है।

 

Exit mobile version