Site icon Hindi Dynamite News

भारत में किसके पास है सबसे महंगी Rolls-Royce? कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

लग्जरी कारों की दुनिया में रोल्स-रॉयस का नाम सबसे ऊपर आता है। भारत में भी कई बड़े बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज के पास ये शानदार कारें मौजूद हैं। इस लेख में जानेंगे कि भारत में सबसे महंगी रोल्स-रॉयस कारें कौन-कौन सी हैं और इनके मालिक कौन हैं।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
भारत में किसके पास है सबसे महंगी Rolls-Royce? कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

New Delhi: दुनिया में जब भी लग्जरी कारों की चर्चा होती है, तो सबसे पहला नाम जो उभरता है वह है रोल्स-रॉयस। यह ब्रांड अपनी शानदार डिजाइन, बेहतरीन तकनीक और अभिजात शैली के लिए जाना जाता है। भारत में भी कई नामी व्यक्तियों के पास रोल्स-रॉयस कारें हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे महंगी रोल्स-रॉयस किसके पास है?

योहान पूनावाला के पास सबसे महंगी रोल्स-रॉयस कार

भारत में सबसे महंगी और कस्टमाइज्ड रोल्स-रॉयस कार योहान पूनावाला के पास है। उनके पास रोल्स रॉयस फैंटम VIII EWB (Extended Wheelbase) है, जिसे खासतौर पर कस्टमाइज्ड किया गया है। इस कार का रंग ‘बोहेमियन रेड’ है, जो इसे बेहद खूबसूरत और यूनिक बनाता है। कार में इल्यूमिनेटेड फ्रंट ग्रिल, सॉलिड गोल्ड स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी और रियर क्वार्टर पैनल जैसे खास फीचर्स शामिल हैं।

CLT20: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर…इस टी20 लीग की होने जा रही वापसी, एक साथ खेलेंगे धोनी-कोहली!

इस रोल्स-रॉयस की कीमत लगभग 22 करोड़ रुपये बताई जाती है, जो इसे भारत की सबसे महंगी रोल्स-रॉयस कार बनाती है।

रोल्स-रॉयस कार (फोटो सोर्स-इंटरनेट))

नीता अंबानी की रोल्स-रॉयस

भारत में महंगी कारों की बात हो और अंबानी परिवार का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। नीता अंबानी के पास भी एक शानदार रोल्स-रॉयस फैंटम VIII EWB है, जिसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 13.50 करोड़ रुपये है।

UP सरकार का ‘जीरो पावर्टी अभियान’: गरीबों को मिलेगा स्किल ट्रेनिंग और प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार

इस कार में 6.75 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन लगा है, जो 563 bhp पावर और 900 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह कार केवल 5.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी लग्जरी और पावर दोनों ही अद्वितीय हैं।

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की रोल्स-रॉयस

तीसरी सबसे महंगी रोल्स-रॉयस कार है रोल्स-रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज, जो बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के पास है। इस कार की कीमत लगभग 12.25 करोड़ रुपये है।

घोस्ट ब्लैक बैज में भी 6.75 लीटर का V12 इंजन है, जो स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में लगभग 29 hp ज्यादा पावर और 50 Nm ज्यादा टॉर्क देता है। कुल मिलाकर यह कार 600 PS पावर और 900 Nm टॉर्क जनरेट करती है। कार की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है और यह केवल 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

Exit mobile version