Site icon Hindi Dynamite News

IPPB Recruitment: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में इन पदों पर निकली जॉब, ऐसे होगा चयन

बैंकिंग सेक्टर में करियर की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। आईपीपीबी बैंक ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस पद के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बैंक की अधिकारिक वेबसाइट (ippbonline.com) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
IPPB Recruitment: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में इन पदों पर निकली जॉब, ऐसे होगा चयन

New Delhi: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बैंक की अधिकारिक वेबसाइट (ippbonline.com) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 पदों की संख्या

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 309 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

आवेदन तिथि

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 11 नवंबर 2025 से शुरू हो गई है। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के लिए 01 दिसंबर 2025 तक का समय दिया गया है।

आयु सीमा

शैक्षिक योग्यता

जूनियर एसोसिएट के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। आवेदन करने वाले की उम्र 20 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए (01.11.2025 तक)। इस पद के लिए स्नातक करने के बाद संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव होना चाहिए। सीडीए वेतनमान में यह स्तर- 4, 5, 6 (Group C & B) के अनुसार होना चाहिए और आईडीए वेतनमान में डब्ल्यू 4, 5, 6 (कर्मचारी श्रेणी) के अनुसार अनुभव लिया जाएगा।

 ऐसे होगा चयन

  1. पिछले 5 साल में कोई दंड लगा हो तो उसका विवरण।
  2. सक्षम अधिकारी से सतर्कता मंजूरी प्रमाण पत्र।
  3. चयन होने पर 30 दिन के अंदर कार्यमुक्ति।
  4. यदि NOC में ये शर्तें नहीं होंगी, तो आवेदन मेरिट बनाने से पहले ही रद्द कर दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन 

जॉब के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और अपनी पात्रता की पूरी जानकारी लें।

 

Exit mobile version