Site icon Hindi Dynamite News

Health Tips: अगर सिरदर्द बना रहता है तो हो सकता है ब्रेन ट्यूमर का संकेत, जानें लक्षण और सावधानियां

अगर सिर में दर्द लंबे समय तक बना रहे, खासकर सुबह उठने पर सिर ऐसा महसूस हो जैसे फट रहा हो, तो यह ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए ब्रेन ट्यूमर की पहचान कैसे करें
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Health Tips: अगर सिरदर्द बना रहता है तो हो सकता है ब्रेन ट्यूमर का संकेत, जानें लक्षण और सावधानियां

नई दिल्ली: सिरदर्द एक आम समस्या है, जो नींद की कमी, तनाव, डिहाइड्रेशन या थकावट जैसी कई वजहों से हो सकता है। लेकिन अगर यह सिरदर्द लंबे समय तक बना रहता है, विशेष रूप से सुबह उठते ही सिर फटने जैसा दर्द होता है, तो यह ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है। दुनियाभर में हर साल करीब 8 लाख लोग ब्रेन कैंसर से जान गंवाते हैं, जबकि भारत में इसके लगभग 50 हजार मामले हर साल सामने आते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दिल्ली अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन बताते हैं कि ब्रेन ट्यूमर के लक्षण धीरे-धीरे विकसित होते हैं और अगर समय रहते पहचान लिया जाए, तो इसका इलाज संभव है। उन्होंने ब्रेन ट्यूमर से जुड़े कुछ प्रमुख लक्षणों की जानकारी दी है जो सामान्य सिरदर्द से अलग होते हैं।

सिरदर्द जो आम नहीं होता

ब्रेन ट्यूमर के कारण होने वाला सिरदर्द सामान्य माइग्रेन या तनाव सिरदर्द से कहीं अधिक गंभीर होता है। यह विशेष रूप से सुबह के समय ज्यादा होता है और समय के साथ-साथ बढ़ता जाता है। अगर किसी व्यक्ति को पहली बार ऐसा सिरदर्द हो रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ, या जो दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, तो यह चिंताजनक हो सकता है।

ब्रेन ट्यूमर के अन्य लक्षण

उल्टी: लगातार सुबह के समय बिना कारण उल्टी होना ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है। इसका कारण मस्तिष्क पर दबाव बढ़ना हो सकता है।

देखने में समस्या: डबल विजन, धुंधला दिखना या अचानक से आंखों की रोशनी कमजोर होना, आंखों में दर्द या असहजता भी ब्रेन ट्यूमर के लक्षण हो सकते हैं।

दौरे पड़ना: जिन लोगों को पहले कभी दौरे (सीज़र) नहीं पड़े और अचानक दौरे पड़ने लगें, तो यह खास तौर पर वयस्कों में ब्रेन ट्यूमर का चेतावनी संकेत हो सकता है।

सुनने में दिक्कत: कान में आवाजें आना (टिनिटस) या सुनने की क्षमता में कमी आना, ट्यूमर के कारण श्रवण तंत्रिका पर दबाव के कारण हो सकता है।

शरीर के अंगों में कमजोरी या लकवा: ट्यूमर अगर मस्तिष्क के उस हिस्से पर दबाव डालता है जो मांसपेशियों को नियंत्रित करता है, तो यह शरीर के एक हिस्से में कमजोरी या पैरालिसिस (लकवा) का कारण बन सकता है।

हार्मोनल असंतुलन: अचानक से वजन बढ़ना या घटना, बार-बार ठंड या गर्मी लगना, मासिक धर्म में अनियमितता जैसी समस्याएं भी ब्रेन ट्यूमर से जुड़ी हो सकती हैं।

कब जाएं डॉक्टर के पास?

अगर ऊपर बताए गए लक्षण लगातार बने रहते हैं, या किसी भी नए प्रकार का सिरदर्द बार-बार हो रहा है जो सामान्य घरेलू इलाज से ठीक नहीं हो रहा, तो तुरंत किसी न्यूरोलॉजिस्ट या न्यूरो सर्जन से संपर्क करना चाहिए। ब्रेन ट्यूमर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन समय पर जांच और इलाज से इसे नियंत्रित किया जा सकता है।

Exit mobile version