Site icon Hindi Dynamite News

Operation Langda: हमीरपुर पुलिस का “ऑपरेशन लंगड़ा” जारी, तीसरी मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

अपराधियों के खिलाफ पुलिस का "ऑपरेशन लंगड़ा" तेजी से जारी है। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Operation Langda: हमीरपुर पुलिस का “ऑपरेशन लंगड़ा” जारी, तीसरी मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

हमीरपुर: जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का “ऑपरेशन लंगड़ा” तेजी से जारी है। गुरुवार को पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर तीसरी मुठभेड़ में एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में हुई, जहां एक सप्ताह पूर्व एक दिल दहला देने वाली वारदात ने इलाके को दहशत में डाल दिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा के नेतृत्व में जिलेभर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को राठ पुलिस टीम को चिल्ली गांव में एक वांछित अपराधी की मौजूदगी की सूचना मिली। दबिश देने पहुंची पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।

प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती

घायल अपराधी को मौके पर ही हिरासत में लेकर प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार किया गया अपराधी वही है जिसने एक सप्ताह पूर्व चिल्ली गांव में चोरी की नीयत से एक घर में घुसकर महिला की निर्मम हत्या कर दी थी और उसके पति को गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया था। इस वारदात के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाना है उद्देश्य

एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन लंगड़ा का उद्देश्य जिले में अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल है और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई में तीन शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी

गौरतलब है कि गुरुवार को हमीरपुर पुलिस की यह तीसरी मुठभेड़ थी। दिनभर चली अलग-अलग कार्रवाई में तीन शातिर अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है, जिनमें से सभी पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आम जनता में भरोसा और अपराधियों में डर देखने को मिल रहा है। पुलिस ने कहा कि ऑपरेशन लंगड़ा आगे भी जारी रहेगा और जिले में अपराध के लिए कोई स्थान नहीं छोड़ा जाएगा।

Exit mobile version