Site icon Hindi Dynamite News

Bihar News: मीनापुर प्रखंड कार्यालय के क्लर्क प्रशांत कुमार हुए निलंबित, जानें क्या है पूरा मामला

डीएम ने कहा- सरकारी सेवा की मर्यादा एवं गरिमा के अनुरूप आचरण करें और प्रतिकूल आचरण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Bihar News: मीनापुर प्रखंड कार्यालय के क्लर्क प्रशांत कुमार हुए निलंबित, जानें क्या है पूरा मामला

मुजफ्फरपुर: भारत के बिहार राज्य से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने हड़कंप मचा दिया है। बता दें कि प्रखंड विकास पदाधिकारी मीनापुर कार्यालय के लिपिक प्रशांत कुमार को तत्काल प्रभाव से जिला पदाधिकारी ने निलंबित कर दिए गए हैं।

एक मई को हुए गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, याद हो कि वैशाली की पुलिस द्वारा लिपिक प्रशांत कुमार को नशीली पदार्थ हीरोइन के चलते एक मई 2025 को गिरफ्तार किया गया था और एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत उनके विरुद्ध महुआ थाना में ए मई को ही कांड संख्या 518/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया था। जिसके बाद अब प्रशांत कुमार को उनके पद से निलंबित कर दिया है।

कुमार को बीडीओ को प्रपत्र ‘क’ गठित कर भेजने का दिया निर्देश
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसज एक्ट) के तहत नशीली दवाओं/पदार्थों के दुरुपयोग एवं अपराध को रोकने हेतु दंड निर्धारित किया गया है। बता दें कि लिपिक कुमार के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण ,नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के तहत उन्हें एक मई 2025 के प्रभाव से ही निलंबित कर दिया है। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मीनापुर को लिपिक प्रशांत कुमार के विरुद्ध एक सप्ताह के अंदर आरोप पत्र प्रपत्र ‘क’ गठित कर समर्पित करने का आदेश दिया है।

जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश
जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को सरकारी सेवा की मर्यादा एवं गरिमा के अनुरूप आचरण करने का निर्देश दिया है। इसके प्रतिकूल आचरण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप की माहौल है।

कुछ समय के लिए लापता हो गए थे क्लर्क
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रखंड लिपिक प्रशांत कुमार का सच बाहर आया था कि उनके पास नशीले पदार्थ है तो वह कुछ समय के लिए लापता हो गए थे। जिसके बाद बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने डीएम से अवगत कराया और बताया कि लिपिक दो मई से लापता है। वही लिपिक प्रशांत कुमार की पत्नी ने बीडीओ को बताया कि वह एक मई को कार्यालय जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं आए और उसी दिन से प्रशांत का मोबाइल बंद है। मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर बीडीओ ने पुलिस को भी सूचना दी।

Exit mobile version