मध्यप्रदेश: 9वीं, 11वीं के पर्चा लीक मामले में 7 हिरासत में

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश में प्रश्नपत्रों के लीक होने के मामले में सतना पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। सतना के पुलिस अधीक्षक मिथिलेश शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि 9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र अमरपाटन से लीक हुए थे।

पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया
पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया


सतना:  मध्यप्रदेश में प्रश्नपत्रों के लीक होने के मामले में सतना पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। सतना के पुलिस अधीक्षक मिथिलेश शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि 9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र अमरपाटन से लीक हुए थे। इस मामले में पुलिस ने सोमवार और मंगलवार को सात लोगों को हिरासत में लिया है, इन सभी से पूछताछ की जा रही है, उसके बाद ही यह पता चल सकेगा कि इन लोगों तक परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र पहुंचे कैसे।

यह भी पढ़ें: स्कूल के बाहर बम विस्फोट से दहशत, दो छात्राएं घायल

यह भी पढ़ें | एनआईए और पुलिस की छापेमारी में मिली ये संदिग्ध चीजें, जानिये पूरा अपडेट

राज्य में 9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके चलते दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाओं को राज्य सरकार ने निरस्त कर दिया था। ये परीक्षाएं दोबारा तीन अप्रैल से आयोजित की जाएंगी।   (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें | गुना में पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो आरोपी मुठभेड़ में ढ़ेर, दो हिरासत में, तलाशी अभियान जारी










संबंधित समाचार