पुलवामा में पुलिसकर्मी और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर
कश्मीर के पुलवामा के हाकरीपोरा गांव में लश्कर कमांडर अबु दुजाना को सुरक्षाबलों ने घेरा लिया है और मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में एक स्थानीय आतंकी आरिफ ललहारी के मारे जाने की खबर आई है।
श्रीनगर: कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। खबरों की माने तो पुलवामा के हाकरीपोरा गांव में पुलवामा में लश्कर कमांडर अबु दुजाना को सुरक्षाबलों ने घेरा लिया है और मुठभेड़ जारी है।
वहीं एक घर में आतंकियों के छुपे होने की खबर है। जवानों ने इस घर को चारों तरफ से घेर लिया है। घर के अंदर छिपे आंतकी घर के अंदर से गोलीबारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
जम्मू कश्मीर: भारतीय सेना ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को किया ढेर
यह भी पढ़ें: पुलवामा में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
इस मुठभेड़ में एक स्थानीय आतंकी आरिफ ललहारी के मारे जाने की खबर आई है। गुस्साये सुरक्षाबलों ने उस मकान में आग लगा दी जिसमें आंतकवादी छिपे थे। सीआरपीएफ की 182 बटालियन, 183 बटालियन, 55 राष्ट्रीय राइफल और एसओजी की टीम ने इलाके को तोरों तरफ से घेरकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर