Site icon Hindi Dynamite News

Pithoragarh: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक में सुरेश भट्ट ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

राज्य मंत्री सुरेश भट्ट ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ प्रवास के दौरान स्थानीय नर्सिंग कॉलेज में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की समीक्षा बैठक ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated:
Pithoragarh: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक में सुरेश भट्ट ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

पिथौरागढ़: राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ प्रवास के दौरान स्थानीय नर्सिंग कॉलेज में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मिशन के तहत संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

राज्य मंत्री सुरेश भट्टट्ट ने 108 एम्बुलेंस सेवा की प्रतिक्रिया समय की समीक्षा करते हुए इसे और बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने अस्पतालों में प्रतिदिन अलग-अलग रंग की बेडशीट बदले जाने की व्यवस्था की सराहना करते हुए स्वच्छता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।

भट्ट ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, निशुल्क जांच योजना और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) की भी प्रशंसा की और इन योजनाओं के लाभ जनता तक सुनिश्चित करने को कहा।

संक्रामक रोगों जैसे डेंगू, चिकनगुनिया और सीजनल वायरल से निपटने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए।

बैठक के बाद श्री भट्ट ने सीएमएसडी स्टोर का निरीक्षण कर दवाओं की उपलब्धता, भंडारण एवं वितरण प्रणाली की समीक्षा की और सुधार हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए।

राज्य मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि मौसमी बीमारियों को हल्के में न लिया जाए और प्रत्येक स्तर पर प्राथमिक तैयारियां पूरी रखी जाएं, ताकि किसी भी संभावित संकट से समय रहते निपटा जा सके।

इस अवसर पर नगर निगम मेयर श्रीमती कल्पना देवलाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.एस. नबियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मदन बोनाल, डॉ. ललित भट्ट, डॉ. स्वाति कांडपाल सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version